अवॉर्ड विनिंग पोस्टपार्टम फिटनेस एजुकेटर, TEDx स्पीकर और Mom.Bod.Strong की फाउंडर
सुचेता पाल एक जानी-मानी पोस्टपार्टम फिटनेस एक्सपर्ट हैं और Mom.Bod.Strong की क्रिएटर हैं। ये डॉक्टर्स की सलाह से तैयार किया गया एक ऐसा प्रोग्राम है, जो माँ बनने के हर पड़ाव पर महिलाओं को हेल्दी और कॉन्फिडेंट रहने में मदद करता है। सुचेता ने अपने 15 साल के करियर में 15 से ज़्यादा देशों की 15,000+ महिलाओं को कोच किया है। एक इंजीनियर से Zumba® इंडिया की पहली ऑफिशियल ट्रेनर बनने तक का सफर इन्होंने अपनी मेहनत से तय किया। इन्होंने गौरी खान, बिपाशा बसु और यामी गौतम जैसी कई जानी-मानी सेलेब्रिटीज़ के साथ भी काम किया है। WCD मंत्रालय से सम्मानित और TEDx स्पीकर रह चुकीं सुचेता का फोकस अब एक ही है — हर माँ को हेल्थ और फिटनेस के ज़रिए खुद से जुड़ने और खुद को बेहतर बनाने के लिए मोटिवेट करना।